¡Sorpréndeme!

KumKum Bhagya | किशन को दिल का दौरा, क्या प्रार्थना करेगी जबरन शादी? | 20 Mar | Zee TV

2025-03-20 2,657 Dailymotion

आने वाले एपिसोड में 'कुमकुम भाग्य' में बड़ा धमाका होने वाला है। रौनक प्रार्थना के लिए खड़ा होता है, लेकिन स्मिता और कांति इसका विरोध करते हैं। इस बीच, पायल प्रार्थना पर गंभीर आरोप लगाती है। जब प्रार्थना अपने पिता किशन के साथ घर लौटती है, तो अचानक किशन को दिल का दौरा पड़ जाता है। सड़क पर गिरते हुए किशन को देखकर प्रार्थना टूट जाती है, लेकिन उसकी माँ उसे दूर धकेल देती है और किशन की हालत के लिए उसे दोषी ठहराती है। आने वाले एपिसोड में प्रार्थना अपनी माँ के दबाव में आकर बूढ़े आदमी से शादी करने के लिए तैयार हो सकती है। अब देखना होगा कि रौनक इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है और क्या प्रार्थना इस रिश्ते के लिए मजबूर होगी या कोई नया मोड़ आएगा!